मेरा नाम दीक्षा दीक्षित हैं मुझे लगता हैं कि मेरा परिचय सबसे पहले मेरी बेटी से ही शुरू होना चाहिए, हाँ मुझे फ़िलहाल में ही 2023 में मेरी बेटी आद्या से मुझे माँ बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, व्यक्तिगत रूप से मैं समझती हूँ यह जीवन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी हैं जिसको निभाने के लिए भगवान आपको चुनता हैं| माँ बनने के बाद अपने बच्चे को अधिक से अधिक माँ का प्यार और समय देना और उसके साथ साथ आने वालें दैनिक जीवन के दायित्वों का निर्वाहन करना और इन दोनों में सामंजस्य बैठाना ही वास्तविकता में माँ के रोल को निखारता है, परन्तु इसमें हम अपने को भाग्यशाली समझतें हैं क्योकि यह सब हमे खुद मेरी प्यारी माँ ने सिखाया वही मेरी आदर्श हैं| वैसे हर बच्चे के लिए उसकी माँ ही पहली गुरु होती हैं, और उसके जीवन में उसके कार्यो में उसकी छवि कही न कही होती हैं| मेरे एक और आदर्श हैं जो की मेरे पति हैं जिन्होंने मेरे हर सपने में मेरा पूरा साथ दिया और ज़िन्दगी के हर मोड़ पर मेरा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ में साथ निभाया| और साथ ही साथ मेरे पिता जिन्होंने आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रेरित किया।

                                    मैंने शादी के पूर्व ग्रेजुएशन करने के उपरांत अध्यापन का कार्य तथा साथ ही साथ पोस्ट ग्रेजुएशन आई.टी. (IT) विषय से पूरा कर के घर की जिम्मेदारियों के साथ एक फ्रीलांसर की तरह और कंटेंट राइटिंग का काम भी किया| उसके बाद मन में कुछ नया करने का विचार आया, और कहीं न कहीं घर में फाइनेंशियली भी मदद करना चाहती थी, जिसकी वजह से खुद की वेबसाइट बनाई जिसके माध्यम से आपको आपकी यात्रा के लिए सही और अधिक से अधिक जानकारी दे सकें। अब हमें आपके साथ की जरूरत है, हमारा साथ देकर हमें हमारे लक्ष्य की तरफ प्रोत्साहित करें। बहुत बहुत धन्यवाद।

Scroll to Top