भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन–
भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन की बात की जाये तो भारत ऐसा देश है, जहाँ किसी भी तरह के स्थान की कोई कमी नहीं है, लेकिन यहाँ की विविधता में भी एकता है जो इसको हर मायने में दूसरे देशों से अलग और ख़ास बनाती है जिसकी वजह से हमें विदेश जाने की जरूरत नहीं| इस भागती दौड़ती दुनिया में अपने प्रियजनों के साथ हम भारत के ही सारे स्थान पर्याप्त समय के साथ घूम लें, वहीँ बहुत है| किसी हिल स्टेशन में हमसफ़र के साथ वादियों को निहारने के लिए प्राकृतिक नजारे हैं तो कहीं रोमांच पसंद लोगों के लिए अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज जैसे पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग|
Table of Contents
चाहे गर्मी के मौसम में गर्मी के प्रकोप से बचना हो, या फिर सर्दी के मौसम में किसी बर्फबारी वाले स्थान का मजा लेना हो, कभी रात में नीले आसमान के नीचे बैठकर कैम्पिंग करनी हो, या उस जगह की अद्भुत ख़ूबसूरती को निहारने के लिए गोंडोला राइड करनी हो, ये भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन यह सुखद अनुभव देकर आपकी यात्रा को आनंदमय बना देंगे जो आपके लिए यादगार भी होगी और इस ट्रिप के बाद आपके मन में एक बार अवश्य यह आएगा क्यूँ न फिर से अगली छुट्टी पर किसी ऐसे ही हिल स्टेशन का प्लान किया जाये?
भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन
1. दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन, दार्जिलिंग समुद्र तल से 6700 फीट की ऊँचाई पर है, जो अपनी हरी-भरी घाटियों, पहाड़ियों तथा हिमालय की बर्फ से ढकी हुई राजसी चोटियों से विश्व भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है, जहाँ के चाय के बागान और विशाल मठ, इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं| “पहाड़ों की रानी” कहा जाने वाला दार्जिलिंग, प्रकृति के साथ अनोखा सामंजस्य बैठाये हुए है, जिसे देखना हर पर्यटक की चाह है| यहाँ के “हिमालयन रेलवे” को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भी स्थान दिया गया है|
बर्फ की चादर ओढ़े चारों ओर पहाड़ के बीचो-बीच आती हुई धूप से सराबोर टट्टू रोड हो, या फिर भक्ति भाव में डूबने के लिए भगवान शिव का अद्भुत वास्तुकला वाला धीरधाम मंदिर, अपनी छटा से यह सभी दार्जिलिंग के मनोरम दृश्यों को आँखों में बस जाने वाला दृश्य प्रदान करते हैं| सूरज की पहली किरण पड़ने पर, कंचनजंघा की चमकती चोटी, दार्जिलिंग को स्वर्ग की उपाधि दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है| इस स्थान को भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन की गिनती में रखना तो बनता है|
दार्जिलिंग में घूमने की जगह-
टाइगर हिल, शांति पैगोडा, रॉय विला, एवा आर्ट गैलरी, बतासिया लूप, रॉक गार्डन, घूम मोनेस्ट्री, हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, नेओरा वैली नेशनल पार्क, हैप्पी वैली टी स्टेट, दाली मठ, दार्जिलिंग रंजीत वैली, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, लोयड बोटनिकल गार्डन, तेनजिंग और गोम्बू रॉक, चौरास्ता मॉल, जापानी मंदिर, संताक्फु ट्रैक, सेंचल झील एवं वन्य जीव अभ्यारण्य, पद्मजा नायडू प्राणी उद्यान, जमुनी टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स, भूटिया बस्ती मठ, सेंट एनड्रयू चर्च, कोकिला झाड़ी आदि दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|
लोकेशन- पश्चिम बंगाल|
2. श्री नगर
जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी, श्री नगर झेलम नदी के किनारे बसा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसको भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन की सूची में न रखने की गवाही तो मन ने नहीं दी| प्राकृतिक दृश्यों की खूबसूरती का यह संग्रह, श्रीनगर की हाउसबोट, झीलों और बगीचों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है जहाँ की प्रसिद्ध “डल झील”, लोगों के लिए “श्रीनगर का गहना” की संज्ञा लिए हुए है|
कहा जाता है न कि ‘अगर धरती में स्वर्ग है, तो यहीं हैं’| इसकी खूबसूरती का व्याख्यान सिर्फ यहाँ आकर ही किया जा सकता है वरना तो यहाँ बिना आये सिर्फ ऐसे स्वर्ग की कल्पना ही की जा सकती है, जो कि श्रीनगर के साथ नाइंसाफी होगी| अपने सुहावने मौसम, और हरी भरी वादियों के कारण, यह स्थान पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है|
श्रीनगर में घूमने की जगह-
डल झील, परी महल, शंकराचार्य मंदिर, निगीन झील, बोटैनिकल गार्डन, जामिया मस्जिद, हजरतबल दरगाह, हरवान गार्डन, दाचीग्राम राष्ट्रीय उद्यान, श्री अमरनाथ गुफा मंदिर, निशात गार्डन, चश्मा शाही, हरी पर्वत किला, ट्यूलिप गार्डन, बादामवारी, शालीमार गार्डन आदि घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- जम्मू और कश्मीर|
3. शिलांग
मेघालय की राजधानी, शिलांग, भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है जिसको ‘स्कॉटलैंड ऑफ़ द ईस्ट’ के नाम से भी जाना जाता है| चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ शिलांग, समुद्र तल से 1525 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है जो उपनिवेशकाल में अंग्रेजों की पहली पसंद रहा करता था| अगर इसको झरनों का शहर कहा जाये तो इसमें कोई दोराहें नहीं होंगी क्योंकि शिलांग में हर तरफ झरने ही झरने हैं जिनकी छन छन करती आवाज इसके शांत वातावरण में खूबसूरती की झंकार पैदा करती है|
असम की राजधानी गुवाहाटी से शिलांग की दूरी 100 किलोमीटर है| यहाँ के पानी का शोर करते हुए झरने, इतिहास के पन्ने समेटे हुए संग्रहालय, शिलांग पीक से दिखने वाली पूरे शिलांग की खूबसूरती तथा शॉपिंग पसंद और खाने पीने के शौक़ीन लोगों के लिए यहाँ की पुलिस बाज़ार की मार्केट, शिलांग की हरी भरी वादियों में चार चाँद लगाते हैं जिसकी वजह से शिलांग को भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन की सूची में रखने से में खुद को रोक नहीं पाई|
शिलांग में घूमने की जगह-
शिलांग पीक, एलीफैंट वॉटरफॉल, डॉन बोस्को म्यूजियम, वार्ड्स लेक, एयरफोर्स म्यूजियम, कैथेड्रल ऑफ़ मैरी हेल्प ऑफ़ क्रिस्चियन चर्च, पुलिस बाज़ार तथा लेडी हैदरी पार्क आदि घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- मेघालय|
4. लेह लद्दाख
लेह लद्दाख जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 2300 मीटर से 5000 मीटर तक है, जिसकी खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है| लेह लद्दाख, अपने में कल कल करती नदियाँ, प्राचीन मठ, शांत जल को समाये हुए झीलें, सुन्दर गाँव, हरी भरी घाटियाँ तथा संग्रहालय का संयोजन समेटे हुए है जहाँ पर एडवेंचरस लोगों के लिए ट्रेकिंग, मोटर बाइकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियाँ भी है| इसे प्रकृति का अद्भुत वरदान कहना या प्रकृति प्रेमियों का खजाना कहना, इसके लिए इंसाफ होगा|
लेह की पैंगोंग झील, जो कि पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, प्रकृति के आश्चर्यों से भरी है जो कि समुद्र तल से लगभग 4350 मीटर की ऊँचाई पर है और 160 किलोमीटर तक फैली हुई है जिसका एक तिहाई हिस्सा भारत में तथा शेष दो तिहाई हिस्सा चीन में है| अपनी भव्यता से अन्य सभी स्थानों को मात देने वाला यहाँ का प्राचीनतम धार्मिक केंद्र, लामायुरु कलाकृतियों का खजाना है| ऐसे सुन्दरता तथा धार्मिकता से ओत प्रोत स्थान को भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में शामिल न करना असंभव है|
लेह में घूमने की जगह-
लामायुरु, पैंगोंग झील, चुम्बकीय पहाड़ी, नुब्रा घाटी,त्सोमोरिरी झील, शांति स्तूप, हेमिस मठ, फुगताल मठ, कारगिल, चादर ट्रैक, खारदुंग-ला दर्रा, स्पितुक गोम्पा, लेह पैलेस, अलची, थिकसे गोम्पा आदि घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- लेह-लद्दाख (केंद्र शासित प्रदेश)
5. माउंट आबू
अरावली पर्वतमाला की हरी-भरी घाटियों से घिरा हुआ माउंट आबू, भारत के अतुल्य राज्य राजस्थान में स्थित है, जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 1722 मीटर है, राजस्थान की रेगिस्तानी जलवायु से राहत देने वाला, राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन है| शांत झीलों, कल-कल करते झरनों, ऐतिहासिक किलों तथा चारों ओर हरे-भरे जंगलों से घिरा यह स्थान आपको इसकी खूबसूरती निहारने के अनेकों मौके समय-समय पर देता रहता है| जहाँ माउंट आबू, अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण, राजस्थान का हीरा होने के साथ ही साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए वरदान है, वहीँ इतिहास प्रेमियों के लिए भी इसने अपने पिटारे में कई रहस्य संजो के अवश्य रखे हैं|
यहाँ की मानव निर्मित, नक्की झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोडती है, जिसका आनंद लेने के लिए आप यहाँ नौकाविहार भी कर सकते हैं| धार्मिक केंद्र तथा मनमोहक दृश्यों के साथ सबसे ऊँचे स्थान के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाला, गुरु शिखर जहाँ से माउंट आबू का नजारा देखना, जन्नत जैसा है, पर्यटकों से घिरा रहता है क्योंकि यहाँ पर गुरु दत्तात्रेय का मंदिर भी है| बच्चों, युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गों तक, माउंट आबू ने सभी के लिए अपने आप में कुछ खूबसूरत नगीने छिपा कर रखे हैं, जिनकी खोज के लिए माउंट आबू को भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में रखना तो बनता है|
माउंट आबू में घूमने की जगह-
गुरु शिखर, नक्की झील, टॉक रॉक व्यू पॉइंट, माउंट आबू अभ्यारण्य, दिलवाड़ा जैन मंदिर, लाल मंदिर, ट्रेवर्स टैंक, अचलगढ़ किला, अचलेश्वर, पीस पार्क, श्री रघुनाथ जी मंदिर, अर्बुदा देवी मंदिर तथा शंकर मठ आदि माउंट आबू के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं|
लोकेशन- राजस्थान|
6. महाबलेश्वर
कृष्णा नदी का उद्गम स्थल, पुणे से 118 किलोमीटर दूर स्थित महाबलेश्वर, सह्याद्री पर्वत श्रंखलाओं में बसा हुआ, महाराष्ट्र का प्रमुख हिल स्टेशन है, जो कि रसीले स्ट्रॉबेरी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, जिसका आर्थर पॉइंट, महाबलेश्वर की खूबसूरती को निहारने का मौका खुली आँखों से देता है| सूर्योदय तथा सूर्यास्त के मनमोहक नजारों के साथ ही साथ, यहाँ के झरने, तथा वास्तुकला के अद्भुत उदाहरण, इसकी प्राकृतिक छटा को निहारने को लगातार विवश करते रहते हैं|
प्राचीन ‘क्षेत्र’, शिंदोला का कुछ हिस्सा तथा मैलकम पेठ से मिलकर बनने वाला, महाबलेश्वर, थकान भरी ज़िन्दगी में सुकून के दो पल बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है जहाँ आकर आप यहाँ की झीलों, झरनों तथा प्राकृतिक वादियों के बीच दिल में उठने वाले करारे दर्द के साथ भी फिर से जी उठेंगे तथा हरे-भरे सदाबहार जंगलों के बीच अपने परिवार के साथ कभी न भूलने वाले पल बिता सकेंगे| देखते हैं ये गुनगुनाती हुई हवाएं किस-किस को महाबलेश्वर की सैर कराने में कामयाब हो पाती है? और इन पहाड़ियों और घाटियों में छिपी अपनी खूबसूरती का एहसास दिला पाती है|
महाबलेश्वर में घूमने की जगह-
बैबिंगटन पॉइंट, प्रतापगढ़ किला, विल्सन पॉइंट, तपोला, महाबलेश्वर मंदिर, एलीफैंट हेड पॉइंट, आर्थर सीट, पंचगंगा मंदिर, लिंगमाला वॉटरफॉल, मैप्रो गार्डन, एल्फिनस्टन पॉइंट, वेन्ना झील, कृष्णाबाई मंदिर, चाइनामैन वॉटरफॉल, बॉम्बे पॉइंट, धोबी वॉटरफॉल, लोडविक पॉइंट, ऑन व्हील्स पार्क, हेलेन्स पॉइंट, तथा वेलोसिटी एंटरटेनमेंट आदि घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- महाराष्ट्र|
7. शिमला
भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में से एक शिमला, हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा होने के साथ ही साथ बर्फ से ढकी हुई चोटियों में अपनी खूबसूरती को समेटे हुए है| हिमांचल प्रदेश की राजधानी, शिमला, देवदार के वृक्षों, शांत झीलों, घाटियों में बहने वाली नदियों, अल्पाइन घास के मैदानों, लकड़ी के शिल्प तथा बर्फ से ढके हुए पहाड़ों वाले मनोरम दृश्यों के कारण भारी मात्रा में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है| रोमांचक लोगों के लिए यह स्थान जन्नत स्वरुप है जहाँ पर आप स्कीइंग, हेली-स्कीइंग, आइस-स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग तथा माउंटेन-साइकिलिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं|
अपनी प्राकृतिक सुन्दरता और सुहावने मौसम के कारण, शिमला, अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था| वैसे तो शिमला का नाम आते ही आँखों को दिलचस्प रंगों से भरने वाली छवि बन जाती है लेकिन शिमला का कुफरी हिल स्टेशन भी इसमें चार चाँद लगाता है जहाँ पर प्रत्येक वर्ष शीतकालीन खेल महोत्सव भी आयोजित किया जाता है जो कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है| पढाई के भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान (IIAS) से लेकर, शॉपिंग के लिए द मॉल, लक्कड़ बाज़ार, और तिब्बती बाज़ार जैसी मार्केट में शिमला अपनी विशेषता दर्शाता रहता है|
शिमला में घूमने की जगह-
कुफरी, जाखू मंदिर, शिमला शहर, IIAS(भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान), द रिज, मॉल रोड, प्रॉस्पेक्ट हिल, वाईसरीगल लॉज और बोटनिकल गार्डन, काली बाड़ी मंदिर, तारादेवी मंदिर, हिमांचल राज्य संग्रहालय, पॉटर हिल, ग्लेन, समर हिल, एलीसियम हिल, अन्नाडेल, दूधधारी मंदिर, आर्मी हेरिटेज म्यूजियम तथा क्राइस्ट चर्च प्रमुख घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- हिमांचल प्रदेश|
8. नैनीताल
उत्तराखंड का प्रसिद्ध हिल स्टेशन, नैनीताल, प्रकृति प्रेमियों के लिए आशीर्वाद स्वरूप एक उपहार है, जो कि नैनी झील के किनारे होने के कारण उससे गुजरती भीनी-भीनी हवाओं से पूरे नैनीताल को खुशनुमा बना देता है| झीलों का शहर, कहा जाने वाला नैनीताल, प्राकृतिक सुन्दरता तथा संसाधनों से भरपूर है| ऐसे झीलों के शहर में, हमसफ़र का हाथ, अपने हाथों में हो और लहरों पर एक घर हो, तो ऐसे पल को बिताने के लिए चार कदम का यह सफ़र कौन नहीं तय करना चाहेगा?
समृद्ध विरासत वाले नैनीताल का मुख्य आकर्षण का केंद्र, नैनी झील, जहाँ पर गर्मियों के दौरान विभिन्न प्रकार की तैराकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं| साहसिक गतिविधियों में रूचि रखने वालों के लिए नैनीताल में पैराग्लाइडिंग, हॉटबैलूनिंग जैसी गतिविधियाँ, ट्रिप को रोमांच से भरने में मदद करती हैं| प्राकृतिक नजारों के बीच ऐसी रोमांचकारी गतिविधियों का अनुभव लेने के लिए नैनीताल को भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन की सूची में रखना कैसे भूल सकते हैं?
नैनीताल में घूमने की जगह-
राज भवन, नैनीताल जू, नैना माता मंदिर, भीमताल झील, इको केव पार्क, नैना पीक, चर्च, रूफटॉप कॉटेजस, श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर, सातताल झील, नौकुचियाताल, टिफिन टॉप, जिम कार्बेट नेशनल पार्क, स्नो व्यू पॉइंट, कैंची धाम, तथा हनुमान गढ़ी आदि नैनीताल में घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- उत्तराखंड
9. मनाली
हिमांचल प्रदेश का मनाली, कुल्लू घाटी के अंत में स्थित है जहाँ के हरियाली से भरे हुए प्राक्रृतिक वातावरण के बीच, सफ़ेद रंग की चादर ओढ़े हुए बर्फ से ढके पहाड़, विशिष्ट संस्कृति और व्यास नदी का स्वच्छ जल, मनाली के सौंदर्य में चार चाँद लगाते हैं| प्रकृति को करीब से अनुभव करने का एक ऐसा स्थान जहाँ पर हर तरफ पक्षियों की चहचहाहट के बीच मन को शांति देने वाले माहौल के साथ ही साथ रोमांच के लिए भी कई तरह के विकल्प रहते हैं|
मनाली से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रोहतांग पास, मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 4111 मीटर है| अपनी प्राचीन धरोहर को समेटे हुए यहाँ का ओल्ड मनाली, पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है, जहाँ के मनु मंदिर में महर्षि मनु ने ध्यान लगाया था| मनाली आकर आप पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग तथा स्कीइंग जैसी साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं| हिमांचल प्रदेश के इस कोहिनूर को भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में शामिल करना तो अवश्य बनता है|
मनाली में घूमने की जगह-
रोहतांग पास, सोलंग घाटी, मणिकरण, हिडिम्बा देवी मंदिर, मनु मंदिर, अटल टनल, क्लब हाउस, नेहरु कुंड, नग्गर, सिस्सु विलेज, तिब्बती मठ, कसोल, जोगिनी वॉटरफॉल, हमता पास, ओल्ड मनाली, वन विहार नेशनल पार्क, तथा वशिष्ठ मंदिर आदि प्रमुख घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- हिमांचल प्रदेश|
10. मुन्नार
भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन की सूची में अपनी सुन्दरता और प्रकृति की छटा संजोये हुए इडुक्की जिले की पहाड़ियों में बसा शांत वातावरण के बीच मुन्नार, केरल का मशहूर हिल स्टेशन है, जिसकी समुद्र तल से ऊँचाई 1600 मीटर है| मुन्नार, अविस्मरणीय एहसासों का एक गुलदस्ता है, जो कि रोमांचकारी ट्रैक, सुहाने मौसम, हरे-भरे चाय के बागान, खूबसूरत झीलों, सदाबहार जंगलों तथा धुंध से ढकी हुई पहाड़ियों से सजा हुआ है|
दक्षिण भारत के कश्मीर के रूप में पहचान बनाने वाले, मुन्नार की खूबसूरती का अनुभव करने के लिए, टॉप स्टेशन से मुन्नार का दिखने वाला नजारा, मुन्नार की अलौकिक वादियों को निहारने को विवश कर देता है जहाँ पर घड़ी के टिक-टिक करते समय बढने का कोई होश नहीं रहता है| प्रकृति प्रेमियों के लिए उपहार होने के साथ ही साथ यह स्थान वन्यजीव प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं, जहाँ पर वन्यजीव अभ्यारण्य में आपको विभिन्न प्रजातियों के पशुओं को देखने का मौका मिलेगा और साथ ही साथ यहाँ के सेल्फी पॉइंट के अद्भुत नजारे आपकी थकान को पल में मिटा देंगे|
मुन्नार से जुडी हुई ऑफिसियल जानकारी के लिए इडुक्की की ऑफिसियल वेबसाइट देखें|
मुन्नार में घूमने की जगह-
चीयाप्पारा वॉटरफॉल, एलीफैंट पार्क, एराविकुलम नेशनल पार्क, फ्लोरी कल्चर सेंटर, मट्टूपेट्टी बांध, अट्टूकड़ वॉटरफॉल, कुंडला झील, इको पॉइंट, टॉप स्टेशन, अनामुड़ी पीक, पोथामेडू व्यू पॉइंट, ब्लॉसम हाईडल पार्क, तथा टाटा चाय संग्रहालय आदि मुन्नार में घूमने की जगह हैं|
लोकेशन- केरल|
“भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन” नामक लेख को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद| इस लेख में हमने आपको हमारे अनुसार भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों की विशेषता और वहां के पर्यटन स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है| किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमाप्रार्थी हैं| अगर हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने प्रियजनों के साथ भी साझा करें तथा अन्य किसी स्थान के बारे में जानकारी के लिए हमारे अन्य लेख भी पढ़े| अगर आपको किसी स्थान विशेष के बारे में जानकारी चाहिए हो तो हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें|
Bahut badhiya madam👏
thank u